India vs Australia: कप्तान कोहली ने माना, हर डिपार्टमेंट में मिली हार... - AI New

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, February 28, 2019

India vs Australia: कप्तान कोहली ने माना, हर डिपार्टमेंट में मिली हार...

बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की सात विकेट से हुई करारी मात के साथ ही भारत ने सीरीज भी गंवा दी है. दो टी मुकाबलों की इस सीरीज में यह भारत की लगातार दूसर हार थी. इस हार के बाद भारत के कप्तान विराट कोहली ने इस बात को कबूल किया है कि कंगारू टीम ने भारत को चारों खाने चित कर दिया. दूसरे टी20 में हबुई हार के बाद कोहली क कहना था,’ यह एक छोटी सीरीज थी और इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने हमें खेल के हर डिपार्टमेंट में पीछे छोड़ दिया.’ कोहली ने इस मैच में 38 गेदों पर 72 रन की जोरदार पारी खेली थी लेकिन कंगारू बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के जोरदार शतक के सामने उनकी पारी फीकी पड़ गई. मैक्सवेल को मैन ऑफ द मैच से साथ साथ मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया.   Australia have won it! 113 runs off 55 balls – a sensational innings from Glenn Maxwell takes them over the line. #INDvAUS LIVE https://t.co/jVYUv2OMoG pic.twitter.com/ZHQNTWphZ4 — ICC (@ICC) February 27, 2019   मैच के बाद कोहली का कहना था कि आगामी वर्ल्ड कप के मद्देनजर टीम की प्लेइंग इलेवन में एक्सपेरीमेंट जारी रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार भारत मे टी20 सीरीज जीती है और उसके कप्तान एरॉन फिंच ने इस बेहद खास करार दिया है.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2TdKQuT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages