यूएई में ओआईसी बैठक में आतंकवाद का मुद्दा उठा सकती हैं सुषमा स्वराज - AI New

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, March 1, 2019

यूएई में ओआईसी बैठक में आतंकवाद का मुद्दा उठा सकती हैं सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आबु धाबी में होने वाली ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन (ओआईसी) के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगी और संभवत: उसमें आतंकवाद का मुद्दा उठाएंगी. स्वराज जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनाव की पृष्ठभूमि में इस बैठक में हिस्सा ले रही हैं. स्वराज दो दिवसीय ओआईसी की बैठक के उद्घाटन समारोह में शुक्रवार यानी आज हिस्सा ले रही हैं. भारत को 57 इस्लामिक देशों के समूह ने पहली बार अपनी बैठक में आमंत्रित किया है. उन्हें विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. Abu Dhabi: Earlier visuals of EAM Sushma Swaraj meeting OIC Secretary General Yousef bin Ahmad Al-Othaimeen and Chairman Sheikh Abdullah bin Zayed Al Nahyan. pic.twitter.com/SvLirxWMU7 — ANI (@ANI) March 1, 2019 External Affairs Minister Sushma Swaraj at the foreign ministers' meet of the Organisation of Islamic Cooperation (OIC) in Abu Dhabi. She will shortly address the session as the Guest of Honour. pic.twitter.com/petmBhEidg — ANI (@ANI) March 1, 2019 भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में भारत और ओआईसी के बीच यह नया संबंध स्थापित हो रहा है. बीते मंगलवार को बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर पर भारत के हवाई हमले के बाद दोनों देशों के बीच संबंध और तनावपूर्ण हुए हैं. वहीं पाकिस्तान ने बीते बुधवार को जवाबी कार्रवाई की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया है, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ओआईसी के मंत्री स्तरीय बैठक के लिए अबु धाबी पहुंचीं. भारत को संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री एचएच शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाह्यान ने विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है. पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर हमले के बाद इस्लामाबाद ने प्रयास किया था कि ओआईसी के लिए स्वराज का आमंत्रण रद्द हो जाए. बता दें  कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि उन्होंने पहले कहा था कि स्वराज के ओआईसी में हिस्सा लेने पर वह बैठक का बहिष्कार करेंगे. कुरैशी ने बीते गुरुवार को कहा कि ओआईसी हमारा घर है इसलिए वह वहां जाएंगे, लेकिन स्वराज के साथ कोई बातचीत नहीं होगी.

from Latest News दुनिया Firstpost Hindi https://ift.tt/2End3pz

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages