Mexican Open: रोमांचक मुकाबले में नडाल को हराकर क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे किरियोस - AI New

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, March 1, 2019

Mexican Open: रोमांचक मुकाबले में नडाल को हराकर क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे किरियोस

ऑस्ट्रेलिया के निक किरियोस ने तीन मैच प्वाइंट बचाकर शीर्ष वरीयता प्राप्त राफेल नडाल को 3-6, 7-6, 7-6 से शिकस्त देकर मैक्सिको ओपन के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में नोवाक जोकोविच से हारने के बाद पहला टूर्नामेंट खेल रहे नडाल को तीसरे सेट में 6-3 से बढ़त बनाने के बाद टाइब्रेकर में तीन मौके मिले लेकिन वह इनका फायदा नहीं उठा सके. अब इस तरह किरियोस का नडाल के साथ जीत का रिकार्ड 3-3 से बराबर हो गया और वह सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन स्टेन वावरिंका से भिड़ेंगे.स्विट्जरलैंड के तीसरी वरीयता प्राप्त वावरिंका ने 32 विनर जमाकर अमेरिका के स्टीव जॉनसन पर 7-6, 6-4 से जीत हासिल की. महिलाओं के वर्ग में शीर्ष वरीय स्लोआने स्टीफंस भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई. उन्हें ब्राजील की क्वालीफायर बीट्रिज हदाद माइया से 3-6, 3-6 से पराजय झेलनी पड़ी. अब 22 वर्षीय हदाद माइया का सामना चीन की वांट याफान से होगा, जो पुअर्तो रिको की मोनिका पुईग पर 4-1 से बढ़त बनाए थीं लेकिन प्रतिद्वंद्वी ने चोट के कारण हटने का फैसला किया. दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने तातजाना मारिया को 6-2 6-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2UeMHg4

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages