नेमिष हेमंत नई दिल्ली टेक्नोसेवी डॉ हर्षवर्धन की जब वेबसाइट खोलते हैं तो उसमें उनकी तस्वीर एक बड़ी मेज पर टेबल लैंप के सहारे आइपैड पर सर्फिंग करते नजर आती है। वेबसाइट में ही मेरी प्राथमिकता व मेरा नजरिया जैसे कालम है। इसमें कृष्णानगर (जहां से यह विधायक रह चुके हैं) चांदनी चौक व दिल्ली के साथ ही यमुना फिर भाजपा के खांके में प्राथमिकताओं को बांटा गया है। बिजली शिक्षा स्वास्थ्य पानी कानून व्यवस्था जैसे 12 मुद्?दे हैं जिनपर उनके स्पष्ट नजरिए को बताया गया है। उनके नाम से एक एप भी है। वह जब लोगों से मिलते हैं तो उनसे वह एप डाउनलोड करने को प्रोत्साहित करते हैं। फेसबुक व ट्विटर से लेकर जमीन तक पर वह सक्रिय है।from Jagran Hindi News - delhi:new-delhi-city http://bit.ly/2Y8GdB9
via IFTTT
No comments:
Post a Comment