विश्वास नगर इलाके में फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी खोलकर करीब पांच हजार युवाओं से नौकरी के नाम पर रकम ऐंठने वाले दो ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान बिजनौर उप्र निवासी हनी रस्तोगी (26) और भजनपुरा दिल्ली निवासी नरेश गर्ग (34) के रूप में हुई है। आरोपितों ने शास्त्री गली विश्वास नगर इलाके में केएफएचआइएस नाम से फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी खोल रखी थी। इनके पास से एक हजार युवाओं के बायोडाटा एक लैपटॉप छह मोबाइल फोन चार सिमकार्ड फर्जी नियुक्ति पत्र व अन्य सामान बरामद हुए हैं। दोनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। अब तक देशभर में पांच हजार युवाओं को ठगने की बात पता चली है।from Jagran Hindi News - delhi:new-delhi-city http://bit.ly/2GOuBMm
via IFTTT
No comments:
Post a Comment