-दक्षिणी निगम के स्कूल के छात्रों में कम हुई नशे की लत - हर साल कम हो रही हैं बच्चों में नशे की आदत जागरण संवाददाता नई दिल्ली नशे की गर्त में स्याह होती जिदगी में फिर से रोशनी की एक किरण ने उजाला सा भर दिया है। देश का भविष्य माने जाने वाले सैकड़ों बच्चों में पढ़ने करने के साथ कुछ कर गुजरने का हौसला आ रहा है। यही वजह है कि बच्चें गंदी आदतों को छोड़ अपने भविष्य पर ध्यान केंद्रित कर रहे है। यह परिणाम नशे के खिलाफ दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा चलाई गई मुहिम से सामने आए हैं। निगम के सकारात्मक प्रयास ही है कि निगम स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में नशे की आदत कम हो गई है। निगम के सर्वे के अनुसार पिछले चार वर्षों में बच्चों में नशे की आदत को को खत्म करने में कामयाबी मिली है। वर्ष 2015-16 में जहां 660 बच्चों में नशे की आदत पाई गई थी तो वहीं 201from Jagran Hindi News - delhi:new-delhi-city https://ift.tt/2SxpPZm
via IFTTT
No comments:
Post a Comment