कहां हैं ‘तेरी गलियों में न रखेंगे कदम' गाने के हीरो,कभी अमिताभ बच्चन को दी कड़ी टक्कर,1 गलती ने छीना स्टारडम - AI New

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, July 24, 2023

कहां हैं ‘तेरी गलियों में न रखेंगे कदम' गाने के हीरो,कभी अमिताभ बच्चन को दी कड़ी टक्कर,1 गलती ने छीना स्टारडम

Where is Now 70s Superstar : अनिल धवन 70 के दशक के फेमस एक्टर रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की. इसके साथ ही उन्होंने जीतेंद्र, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, धर्मेंद्र , विनोद खन्ना जैसे सुपरस्टार को कड़ी टक्कटर भी दी. बता दें कि अनिल धवन ने अपने करियर में एक से बढ़ कर एक फिल्में की और कई यादगार गाने भी दिये. हालांकि कामयाबी की घमंड ने उन्हें अंधा बना दिया था. एक्टर से करियर को लेकर एक गलती हो गई, जिसका नतीजा ये हुआ कि वह बॉलीवुड में गुमनाम हो गए और अपने करियर पीक पर तबाह भी हो गए.चलिए जानते हैं कि 'तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम ' गाने के वीडियो में दिख रहे इस हैंडसम एक्टर के साथ क्या हुआ था. वह क्यों बॉलीवुड में रहते हुए अब गुमनाम जिंदगी जीने को विवश हैं. वह अब कहां और क्या कर रहे हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/Lfwi7jR

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages