India vs New Zealand: 'ऑटो मोड' वाली टीम इंडिया को करना पड़ा 'सच का सामना' - AI New

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, February 1, 2019

India vs New Zealand: 'ऑटो मोड' वाली टीम इंडिया को करना पड़ा 'सच का सामना'

न्यूजीलैंड में तीसरे वनडे में मिली जीत के बाद भारत के कप्तान विराट कोहली का कहना था कि यह टीम अब ऑटो मोड में है. यह कह कर उन्होंने यह साबित करने की कोशिश की थी कि टीम इंडिया इस वक्त इतनी मजबूत है कि उसे कुछ मैच में कोहली के होने ना होने का फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन गुरुवार को हैमिल्टम में मेजबान टीम ने भारक को बुरू तरह से धो कर रख दिया. इल मैच मे कप्तान कोहली के साथ-साथ पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी टीम इमडिया में शामिल नहीं थे. आठ विकेट से मिली इस करारी हार के बाद भुवनेश्वनर कुमार कहा कि इससे टीम को  के बाकी सीरीज बचे मैचों से पहले वास्तविकता का पता चला है. भारत की दमदार बल्लेबाजी चौथे वनडे में 30.5 ओवर में 92 रन पर आउट हो गई जो उसका सातवां न्यूनतम स्कोर है. न्यूजीलैंड पहले ही सीरीज गंवा चुका है और उसकी यह पहली जीत है. भुवनेश्वर ने मैच के बाद कहा, ‘अगर आप पिछले कुछ महीनों के हमारे खेल पर गौर करो तो हमने अच्छी क्रिकेट खेली और कभी आपको ऐसे मैचों से गुजरना पड़ता है. इसलिए इससे हमें वास्तविकता का पता चला कि आगामी मैचों में हम क्या कर सकते हैं और हमें क्या सुधार करने हैं.’ उन्होंने कहा, ‘सीरीज जीतने के बाद हम आत्मविश्वास से भरे थे लेकिन चीजें हमारे अनुकूल नहीं रही. मैं उनसे (न्यूजीलैंड के गेंदबाजों) श्रेय वापस नहीं लेना चाहता हूं. उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और हमें कोई मौका नहीं दिया.’ वेलिंगटन में रविवार को पांचवें और अंतिम वनडे के बाद दोनों टीमों के बीच छह फरवरी से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भुवनेश्वर ने स्वीकार किया कि भारत को इस मैच में कोहली की कमी खली. उन्होंने कहा, ‘इस तरह के विकेट पर आपको हमेशा कोहली की कमी खलेगी लेकिन इसके साथ ही यह शुभमान गिल के लिये भी मौका था जिसने उनका स्थान लिया। उन्होंने (कोहली) जैसा प्रदर्शन किया है वह लाजवाब है लेकिन हम हमेशा उन पर निर्भर नहीं रहना चाहते हैं.’ (इनपुट भाषा)

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2Uzyryp

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages