World Cup 2019: इन दो टीमों के खिलाफ अपनी तैयारियों को परखेगी टीम इंडिया - AI New

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, February 1, 2019

World Cup 2019: इन दो टीमों के खिलाफ अपनी तैयारियों को परखेगी टीम इंडिया

क्रिकेट का महामुकाबला शुरू होने में अब करीब चार माह का ही समय है. ऐसे में सभी टीमों ने अपनी अपनी टीमें तैयार भी कर ली है. विपक्षी टीमों को करीब से परखना भी शुरू हो गया है. 30 मई से शुरू होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए टीम अपनी तैयारियां तो कर ही रही है. लेकिन अधिकारिक रूप में उन्हें टूर्नामेंट शुरू से ठीक कुछ दिन पहले दो दो अभ्यास मैच खेलने होंगे. सभी दस टीमों को दो अधिकारिक अभ्यास मैच खेलने होंगे, जो इंग्लैंड और वेल्स के चार जगहों पर खेले जाएंगे. 24 से 28 मई तक खेले जाने वाले अभ्यास मैच ब्रिस्अल काउंटी ग्राउंड, कैड्रिफ वेल्स, हैंपशायर और द ओवल में खेले जाएंगे. The warm-up fixtures for #CWC19 have been announced! More details https://t.co/KxaiQhY1sI pic.twitter.com/KuDJEASopJ — ICC (@ICC) January 31, 2019 अभ्यास मैच में तीन मुकाबले हाई प्रोफाइल होंगे. जिसमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और अफगानिस्तान और तीसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला मुकाबला. भारतीय टीम न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अपने दो अभ्यास मैच खेलेगी. 25 मई को टीम इंडिया द ओवल में न्यूजीलैंड के साथ और 28 मई को कैड्रिफ में बांग्लादेश के साथ खेलेगी. भारतीय टीम का विश्व कप में अभियान पांच जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2UvliGn

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages