भारत पर हमले जारी रखेंगे पाक समर्थित आतंकवादी समूह: अमेरिका - AI New

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, January 30, 2019

भारत पर हमले जारी रखेंगे पाक समर्थित आतंकवादी समूह: अमेरिका

पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूह भारत और अफगानिस्तान दोनों जगह आतंकवादी हमले करना जारी रखेंगे. अमेरिका के खुफिया विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही है. खुफिया विभाग के निदेशक डैन कोट्स ने यह भी कहा कि पाकिस्तान का, 'कुछ समूहों का नीतिगत तौर पर इस्तेमाल कर आतंकवाद निरोधक सहयोग के प्रति संकीर्ण रवैया दिखाना और केवल उन आतंकवादी समूहों से निपटना जिससे पाकिस्तान को सीधे तौर पर खतरा हो, निश्चित तौर पर तालिबान के खिलाफ आतंकवाद निरोधी अमेरिकी प्रयासों को भी चौपट कर देगा.' कोट्स ने खुफिया मुद्दों पर संसद (सीनेट) की प्रवर समिति (सेलेक्ट कमिटी) के सदस्यों को बताया, 'पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूह भारत, अफगानिस्तान और अमेरिकी हितों के खिलाफ हमलों की योजना बनाने और अंजाम देने के लिए पाकिस्तान में अपने पनाहगाहों का फायदा उठाना जारी रखेंगे.' कोट्स और अन्य अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के प्रमुख विश्वव्यापी खतरे पर आकलन को लेकर खुफिया पर सीनेट की सेलेक्ट कमिटी के समक्ष पेश हुए, जिस दौरान उन्होंने यह रिपोर्ट पेश की. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रमों के निरंतर विकास और वृद्धि के चलते दक्षिण एशिया में परमाणु सुरक्षा से जुड़ी घटनाओं की आशंका बढ़ गई है. कोट्स ने अमेरिकी सांसदों को बताया कि भारत में सांप्रदायिक हिंसा की आशंका प्रबल है अगर सत्तारूढ़ बीजेपी मई में आम चुनावों से पहले हिंदू राष्ट्रवादी विषय पर ही जोर देती रही. इसके अलावा उन्होंने सांसदों को बताया कि भारत और चीन के बीच इस वर्ष रिश्ते तनावपूर्ण रहने की आशंका है. उन्होंने कहा कि दोनों देश के बीच रिश्ते सुधारने के भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के प्रयासों के बावजूद उनके संबंधों में तनाव रहेगा.

from Latest News दुनिया Firstpost Hindi http://bit.ly/2MHlVdh

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages