Highlights Cricket score, IND vs NZ 4th ODI at Hamilton : आठ विकेट से जीती न्यूजीलैंड टीम - AI New

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, January 31, 2019

Highlights Cricket score, IND vs NZ 4th ODI at Hamilton : आठ विकेट से जीती न्यूजीलैंड टीम

लेटेस्ट अपडेट्स: अगली गेंद पर टेलर ने एक और बड़ा शॉट लगाया और शॉट थर्ड मैन की ओर चौका जड़ा. इसके बाद ही न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से आसानी से हराकर उनका वाइटवॉश करने का सपना भी तोड़ दिया है. टेलर 37 और हेनरी निकोल्स 30 रन पर नाबाद रहे. भारत को दो सफलता भुवनेश्वर कुमार ने दिलाई. The fourth India vs New Zealand ODI is being telecast on Star Sports Network. The New Zealand-India live streaming will take place on hotstar.com. Click here to know when and where to watch the 4th ODI between New Zealand and India. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज भारत ने 3-0 से अपने नाम कर ली है और अब बाकी बचे हुए मैचों में टीम इंडिया के पास बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका है. विश्व कप को अब ज्यादा समय नहीं बचा है और ऐसे में टीम के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें मैच के रूप में यह जानने का एक मौका है कि उनके युवाओं खिलाड़ियों में क्या खास है. गुरुवार को टीम हेमिल्टन में मेजबान के खिलाफ चौथा वनडे खेलने उतरेगी और उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना भी अपनी लय को बरकरार रखने की होगी. कोहली का न्यूजीलैंड दौरा तीसरे वनडे के साथ ही खत्म हो गया था और बाकी बचे दो वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज से आराम दिया गया है. ऐसे में टीम की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर आ गई है. अब देखना होगा कि नियमित कप्तान की गैरमौजूदगी में रोहित टीम कां संभालने और जीत की लय को बरकरार रखने में कितना सफल हो जाते हैं.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2SfcKWJ

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages