India A vs England Lions : घर में भी जमकर बोला ऋषभ पंत का बल्ला... - AI New

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, January 30, 2019

India A vs England Lions : घर में भी जमकर बोला ऋषभ पंत का बल्ला...

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टेस्ट सीरीज में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत का बेहतरीन फॉर्म घर वापसी के बाद भी बरकरार है. भारत की वनडे टीम से बाहर किए गए पंत को सेलेक्टर्स ने भारत दौरे पर आई इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए टीम में आखिरी दो अन-ऑफिशियल वनडे में खेलने का मौका दिया था जिसमें से पहले वनडे में पंत ने अपनी सार्थकता एक बार फिर से साबित कर दी है. शार्दुल ठाकुर की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद ऋषभ पंत के नाबाद अर्धशतक की बदौलत भारत ए ने चौथे अनौपचारिक एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड लायंस को छह विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड लायंस के 222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए ने पंत की 76 गेंद में तीन छक्कों और छह चौकों से नाबाद 73 रन की पारी और दीपक हुड्डा (47 गेंद में 47 रन) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 120 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 46 . 3 ओवर में चार विकेट पर 222 रन बनाकर जीत दर्ज की. सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 42 जबकि रिकी भुई ने 35 रन का योगदान दिया. इससे पहले इंग्लैंड लायंस की टीम शार्दुल (49 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 221 रन ही बना सकी. (इनपुट भाषा)

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2SfX3yC

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages