तो एक बार फिर से नेशनल गेम्स का टलना तय...आईओए नाराज! - AI New

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, January 30, 2019

तो एक बार फिर से नेशनल गेम्स का टलना तय...आईओए नाराज!

देश मे नेशनल गेम्स के टलने का इतिहास रहा है. अलग अलग वक्त पर अलग अलग वजहों के चलते नेशनल गेम्स टलते रहे हैं और शायद ही कभी तय वक्त पर आयोजित हुए हैं. इस बार मार्च अप्रैल में होने वाले नेशनल गेम्स भी टल गए हैं. यह गेम्स गोवा में होने थे लेकिन अब इसी साल होने वाले अम चुनाव के  कारण गोवा ने यह गेम्स आयोजित करना में असमर्थता जाहिर कर दी है  है जिससे ये खेल एक बार फिर स्थगित हो सकते हैं. भारतीय ओलंपिक संघ यानी आईओए हालांकि इससे नाराज है और उसने आयोजन स्थल बदलने की धमकी दी है. आईओए को लिखे पत्र में गोवा सरकार ने आगामी चुनाव, सुरक्षा और वॉलंटियर संबंधी मुद्दों का हवाला देकर राष्ट्रीय खेलों को स्थगित करने को कहा है जिनमें पहले ही काफी विलंब हो चुका है. राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 2016 में होना था लेकिन इनके कार्यक्रम में कई बार बदलाव किया जा चुका है. खेलों को आयोजन 30 मार्च से 14 अप्रैल तक किया जाना था. आईओए महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि अगर गोवा खेलों की मेजबानी की प्रतिबद्धता नहीं जताता है तो वे खेलों को स्थानांतरित करने पर विचार कर सकते हैं. मेहता ने कहा है कि अगर खेलों का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनसार आयोजन नहीं होता है तो आईओए गोवा पर 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाएगा. (इनपुट भाषा)

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2UtidXx

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages