ISL 2018-19, Bengaluru FC vs NorthEast United FC: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर - AI New

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, January 30, 2019

ISL 2018-19, Bengaluru FC vs NorthEast United FC: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में टॉप फोर में पहुंचने के लिए चल रहे संघर्ष में बुधवार को बेंगलुरु एफसी और नॉर्थईस्ट यूनाइडेट एफसी आमने सामने होगी. बेंगलुरु एफसी को मुंबई के इससे पहले हार का  सामना करना पड़ा था. जिस वजह से उससे नंबर एक की कुर्सी भी छिन गई थी. बुधवार को उसकी कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी. वहीं नॉर्थ इस्ट ने पिछले मुकाबले में चेन्नइयन एफसी को 1-0 से मात दी थी, जिससे उसके हौंसले बुलंद हैं. अंक तालिका में मुंबई शीर्ष पर, जबकि बेंगलुरु दूसरे पायदान पर हैं. दोनों ही टीमों के 27-27 अंक है. अगर बेंगलुरु नार्थइस्ट को हरा देती है तो वह एक बार फिर से शीर्ष पर काबिज हो जाएगी. वहीं नॉर्थईस्ट 13 मैचों में 23 अंक लेकर तीसरे पायदन पर है. वह भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं. मैच की जगह- मुकाबला बेंगलुरु के श्री कांतिरावा स्टेडियम स्टेडियम में होगा मैच का समय मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस2 (हिंदी)/HD इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD लाइव स्ट्रीमिंग सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है. हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे टूर्नामेंट में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2GapJ5J

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages